Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

अखनूर बस हादसे के बाद खुली प्रशासन की आंख, RTO कठुआ के छह कर्मी सस्‍पेंड; नहीं निभाई जिम्‍मेदारी


जम्‍मू। जम्‍मू कश्‍मीर के अखनूर बस हादसे (Jammu Bus Accident) में आरटीओ कार्यालय कठुआ के कर्मियों पर कार्रवाई की गई है। छह कर्मियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है, जिन्हें जम्मू परिवहन आयुक्त कार्यालय में अटैच किया गया है। जानकारी के अनुसार इस हादसे में आरटीओ लखनपुर कार्यालय की भी लापरवाही देखी गई है।

 

ये कर्मी हुए सस्‍पेंड

हाईवे पर लखनपुर के पास कार्यालय में तैनात कर्मियों पर यहां से ओवरलोड बस को आगे जाने की अनुमति दी गई और चेक नहीं किया गया। सस्‍पेंड किए गए कर्मियों में राजीव भसीन, अश्वनी कुमार, राकेश कुमार, सुमित मंगोत्रा और केशव सिंह शामिल हैं।

शिवखौड़ी जा रही थी बस

गुरुवार को शिवखौड़ी जा रही बस गहरी खाई में जा गिरी। इसमें करीब 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं 69 लोगों के घायल होने की बात सामने आई है। घायलों का इलाज जम्‍मू मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जांच में सामने आया कि बस में क्षमता से अधिक सवारियों को बैठाया गया था। इसी वजह से हादसा हुआ।