Post Views:
586
तालिबान सरकार के नवनियुक्त कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद ने कतर के विदेश मंत्री शेख मोहम्मद बिन अब्दुलरहमान बिन जसीम अल थानी से मुलाकात की।समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने राज्य द्वारा संचालित बख्तर समाचार एजेंसी की रिपोर्ट का हवाला देते हुए रविवार को अफगानिस्तान के राष्ट्रपति भवन में हुई बैठक के दौरान, दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों, मानवीय सहायता, अफगानिस्तान के भविष्य के आर्थिक विकास अफगानिस्तान के इस्लामी अमीरात के साथ अंतर्राष्ट्रीय जुड़ाव पर चर्चा की।
रिपोर्ट के अनुसार, हसन अखुंड ने अफगानिस्तान के लोगों की सहायता के लिए कतर को धन्यवाद दिया, इस बात पर जोर दिया कि कतर के लोगों ने शांति स्थिरता को अपनाने में अफगानों की मदद की कठिन परिस्थितियों के दौरान अफगानों के साथ खड़े रहे।
वार्ता में अफगानिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय सहायता के महत्व पर भी चर्चा हुई।