- माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भी कई बार अच्छे वाकये हो जाते हैं जिनकी चर्चा खास हो जाती है ऐसा ही एक मामला अभी सामने आया है। जब भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई ने अपने जीवन का किस्सा शेयर किया।इस पर खुद को किसान बताने वाले एक शख्स ने अफगानी राजदूत को अपने गांव हरिपुरा आने का न्योता दे दिया।
इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत में अफगानिस्तान के राजदूत फरीद मामुन्दजई का एक भारतीय चिकित्सक के साथ सुखद अनुभव भारत-अफगानिस्तान के रिश्तों की ”महक” है। मोदी ने यह बात मामुन्दजई के हिन्दी में किए गए एक ट्वीट के जवाब में कही जिसमें उन्होंने अपने अनुभव को साझा करते हुए भारत और भारतीयों की प्रशंसा की।
उन्होंने लिखा, ”आभार व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं थे। यह भारत है; प्यार, सम्मान, मूल्य और करुणा। आपके कारण मेरे दोस्त, अफगान थोड़ा कम रोते हैं, थोड़ा और मुस्कुराते हैं और बहुत अच्छा महसूस करते हैं।” मामुन्दजई द्वारा बुधवार को किया गया ट्वीट जब वायरल हो गया तो बलकौर सिंह ढिल्लों नामक एक शख्स ने उन्हें अपने गांव हरिपुरा आने का न्योता दिया।