उल्लेखनीय है कि 15 अप्रैल 1948 ई. को हिमाचल प्रदेश राज्य का निर्माण किया गया था। उस समय प्रदेश भर को चार जिलों में बांटा गया और पंजाब हिल स्टेट्स को पटियाला और पूर्व पंजाब राज्य का नाम दिया गया। अप्रैल 1948 में इस क्षेत्र की 27 हजार,018 वर्ग किलोमीटर में फैली लगभग 30 रियासतों को मिलाकर इस राज्य को उस वक़्त केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया था।
नई दिल्ली, । केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हिमाचल प्रदेश दिवस पर राज्यवासियों को बधाई दी है।शाह ने गुरुवार को ट्वीट कर अपने शुभकामना संदेश में कहा, ” नैसर्गिक सौंदर्य से परिपूर्ण व समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर की भूमि हिमाचल प्रदेश के सभी निवासियों को ‘हिमाचल दिवस’ की शुभकामनाएं। देवभूमि ऐसे ही निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे व सभी प्रदेशवासी स्वस्थ व सशक्त हों, ऐसी ईश्वर से कामना करता हूँ।”