- न्यूयार्क, अमेरिका की ट्रेजरी सचिव जेनेट येलेन ने सांसदों को चेतावनी दी कि संघीय सरकार का खजाना जल्द खाली हो सकता है। उन्होंने संभावना जताई है कि अगर इसके लिए 18 अक्टूबर तक कोई उपाय नहीं किया गया तो अमेरिकी सरकार कर्ज के संकट में डूब सकती है। सरकार की तरफ से अमेरिकी ऋण सीमा को बढ़ाने वाले महत्वपूर्ण विधेयक को रिपब्लिकन सीनेटर ने अवरुद्ध कर दिया है।
येलेन का नया अनुमान है कि अगर वाशिंगटन इसको लेकर कार्रवाई करने में विफल रहता है तो संयुक्त राज्य अमेरिका कुछ ही हफ्तों में अपना कर्ज लौटाने से चूक कर सकता है। एउन्होंने कहा कि यह डिफाल्ट संभावित रूप से विनाशकारी साबित हो सकता है, जिसके कारण, बाजार और अर्थव्यवस्था का नुकसान और लाखों अमेरिकियों को भुगतान में देरी हो सकती है।