Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका-तालिबान के बीच हुई दोहा वार्ता, US ने अफगानिस्तान को लेकर दी यह चेतावनी


  1. अमेरिकी विदेश विभाग का कहना है कि अमेरिका और अफगान तालिबान के अधिकारियों के बीच कतर के दोहा में बातचीत ‘स्पष्ट और पेशेवर’ तरीके से हुई। विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने रविवार को एक रीडआउट में कहा कि एक अमेरिकी अंतर-एजेंसी प्रतिनिधिमंडल ने सप्ताहांत में दोहा में वरिष्ठ तालिबान प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।

तालिबान को उसके कार्यों पर ही नहीं, बल्कि उसके शब्दों पर भी आंका जाएगा

वार्ता में अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने सुरक्षा और आतंकवाद की चिंताओं, अमेरिकी नागरिकों के लिए सुरक्षित मार्ग, अन्य विदेशी नागरिकों और अफगान भागीदारों के साथ-साथ मानवाधिकार और मानवीय सहायता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया। प्राइस ने उल्लेख किया कि अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल ने दोहराया कि तालिबान को उसके कार्यों पर ही नहीं, बल्कि उसके शब्दों पर भी आंका जाएगा।

दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों का एक नया अध्याय खोलने पर चर्चा की

अफगानिस्तान के कार्यवाहक विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी ने शनिवार को कहा कि दोनों पक्षों ने द्विपक्षीय संबंधों का एक नया अध्याय खोलने पर चर्चा की और तालिबान अधिकारियों ने अमेरिकी पक्ष से अफगान सेंट्रल बैंक में फ्रीज संपत्ति से प्रतिबंध हटाने का आह्वान किया। तालिबान प्रतिनिधिमंडल ने अमेरिकी पक्ष से अफगानिस्तान के हवाई क्षेत्र की संप्रभुता का सम्मान करने और उसके मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने का भी आग्रह किया।