Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में हथियार खरीदने को लेकर बाइडन ने किया बड़ा एलान,


वाशिंगटन। अमेरिका में बढ़ रही गोलीबारी की घटनाओं को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन  (Joe Biden) ने व्हाइट हाउस से देश को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं आज गोलीबारी की घटनाओं पर देश को संबोधित करने आया हूं।’ बाइडन ने आगे कहा कि कांग्रेस को ‘बंदूक हिंसा की महामारी’ से निपटने के लिए कामनसेंस कानून (commonsense laws) पारित करने की आवश्यकता है।’ हालांकि बाइडन ने यह भी कहा,  हमें जिम्मेदार बंदूक मालिकों को एक उदाहरण के रूप में पेश करना चाहिए, ताकि दूसरे बंदूक बेचने वाले भी उनसे  सीख ले सकें।

हम किसी का अधिकार नहीं छीनना चाहते: बाइडन

बाइडन ने आगे कहा कि गोलीबारी की घटना को कम करने के लिए उठाए जाने वाले कदम किसी के अधिकारों को छीनने के लिए नहीं है। यह बच्चों की सुरक्षा के बारे में है। यह परिवारों की सुरक्षा के बारे में है। यह समुदायों की रक्षा के बारे में है। यह स्कूल जाने, किराने की दुकान, चर्च जाने की हमारी स्वतंत्रता की रक्षा करने के बारे में है।