पिछले कुछ कारोबारी सत्रों की तरह मंगलवार को भी भारतीय शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सुबह बाजार हरे निशान में खुला। लेकिन, 10 बजे करीब सेंसेक्स 74 अंकों की गिरावट के साथ 81,485.75 के स्तर पर कारोबार करता दिखा। वहीं, निफ्टी50 20 अंक फिसलकर 24,915 पर आ गया। हालांकि, दोनों ने बाद में रिकवरी की और 11 बजे के आसपास दोबारा हरे निशान में कारोबार करने लगे।
मंगलवार सुबह दोनों इंडेक्स हरे निशान में खुले। सेंसेक्स 228 अंकों की तेजी के साथ 81,788 पर कारोबार करता दिखा, जबकि निफ्टी50 63 अंकों की बढ़त के साथ 24,999 पर ट्रेड करता नजर आया। इसकी वजह अमेरिकी शेयर बाजार था, जो सोमवार को अच्छी-खासी बढ़त के साथ बंद हुआ था। हालांकि, दुनियाभर के निवेशक अभी भी अमेरिकी केंद्रीय बैंक के ब्याज दरों में कटौती के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। इसलिए वे निवेश के मामले में अतिरिक्त सतर्कता से फैसले ले रहे हैं।