Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

अशरफ गनी बोले- अफगानिस्तान का राष्ट्रपति होना धरती की सबसे खराब जॉब


  • वाशिंगटन. अमेरिका की इंटेलिजेंस रिपोर्ट के मुताबिक छह महीनों के भीतर डॉ. गनी की सरकार गिर सकती है. पूरे अफगानिस्तान पर तालिबानियों के कब्जे की आशंका है. गनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और महिला अधिकारों के पैरोकार हैं. हालांकि 2017 में उनकी एक टिप्पणी विवादित रही थी. इस पर उन्होंने महिलाओं से माफी भी मांगी थी. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति डॉ. अशरफ गनी अहमदजई (Ashraf Ghani Ahmadzai) ने अक्टूबर 2017 में बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अफगानिस्तान का राष्ट्रपति होना इस धरती की सबसे खराब नौकरी (Job) है. डॉ. गनी ने जब यह बात कही, तब शायद उन्हें अंदाजा नहीं रहा होगा कि हालात और भी बदतर होने वाले हैं. यह दक्षिण एशियाई देश फिर से खूनी संघर्ष की ओर बढ़ रहा है. दो दशकों बाद अमेरिकी सेनाएं अफगानिस्तान छोड़कर स्वदेश लौट रही हैं. सितंबर तक सारे सैनिक वापस अमेरिका लौट जाएंगे. खबर है कि तालिबान आधे अफगानिस्तान पर कब्जा कर चुका है. निर्दोष अफगानी नागरिक मारे जा रहे हैं. तालिबान की शर्त है कि जब तक डॉ. गनी राष्ट्रपति रहेंगे, शांति वार्ता नहीं हो सकेगी. 72 साल के डॉ. गनी पिछले साल ही अफगानिस्तान के दूसरी बार राष्ट्रपति चुने गए हैं. अफगानिस्तान की अस्थिर राजनीति में डॉ. गनी अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला को हराकर राष्ट्रपति बने थे. इसके लिए भी दोबारा मतगणना करानी पड़ी थी.