राष्ट्रीय

अहमदाबाद – पीएम की रैली में नो फ्लाइंग जोन में घुसा ड्रोन, तीन गिरफ्तार अहमदाबाद


गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। दरअसल, अहमदाबाद के बावला जिले में गुरुवार को पीएम की रैली कर रहे थे। तभी एक ड्रोन नो फ्लाइंग जोन में घुस आया। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ड्रोन उड़ाने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में पता चला कि ये तीनों शख्स ड्रोन कैमरे से एक वीडियो की शूटिंग कर रहे थे। इसमें लगे ऑपरेटिंग कैमरा में कोई विस्फोटक नहीं था। वहीं, पुलिस ने पीएम की रैली स्थल से दो किमी के इलाके को बुधवार को ही नो प्लाइंग जोन घोषित कर दिया था। इसके बाद भी ड्रोन नो फ्लाइंग जोन में घुस आया। गिरफ्तार किए गए लोगों का नाम निकुल रमेशभाई, राकेश कालूभाई और राजेशकुमार मांगीलाल प्रजापति है। इनका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है और न ही ये किसी राजनीतिक पार्टी या संगठन से जुड़े हैं। पुलिस का कहना है कि शुरूआती जांच से यही पता चला है कि इनका किसी को नुकसान पहुंचाने का इरादा नहीं था।

रैली के दौरान पीएम मोदी ने गुजरात सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। पीएम ने कहा कि गुजरात में बीजेपी की सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को बदल दिया है। राज्य में शिक्षा का बजट बढ़कर 33,000 करोड़ हो गया है।