उमरिया, । उमरिया के एक गांव में गुरुवार दोपहर 11 बजे बोरवेल में फंसा 3 साल का गौरव आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। शुक्रवार को सुबह 4.26 बजे जबलपुर से एसडीईआरएफ की टीम ने मासूम गौरव को बोर से बाहर निकाला लेकिन दुर्भाग्य से 17 घंटे तक बोर में फंसे गौरव की पहले ही मौत हो चुकी थी। मासूम को बाहर निकालते ही मौके पर मौजूद एंबुलेंस की मदद से उसे पास के बरही अस्पताल ले जाया गया, जहां सरकारी डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह जानकारी मासूम के चाचा संदीपन द्विवेदी ने दी। मासूम गौरव का पोस्टमार्टम किया गया और शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया।
गौरतलब है कि अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम बरछाड़ निवासी गौरव दुबे का तीन वर्षीय पुत्र वीरवार सुबह करीब 11 बजे खेत में मौजूद बोर में गिर गया था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसे काबू करना पुलिस को काफी मुश्किल हुई। घटना के बाद से बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर मौजूद हैं। ये बोरवेल खेत में था जहां ये तीन साल का मासूम बच्चा अपने माता-पिता के साथ गया था। मासूम को बोरहोल के बारे में जानकारी नहीं थी और खेलते-खेलते वह उसके करीब पहुंच गया, जिससे यह घटना हुई। बताया गया है कि करीब 30 फीट गहराई में जाकर मासूम फंस गया, हालांकि बोरवेल की गहराई करीब 200 फीट बतायी गई है।