पटना

आठ हजार करोड़ से बनेगी गाजीपुर-आरा-पटना ग्रीन हाईवे


आरा-सासाराम एनएच के लिए 321 करोड़ स्वीकृत

आरा। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन के पास पूर्वी गुमटी ओवर ब्रिज का उद्घाटन केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं आरा सांसद सह केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने शनिवार शाम 5:00 बजे उद्घाटन किया। यह कार्यक्रम पहले पूर्व निर्धारित समय दोपहर 12:30 बजे होना निश्चित था। किसी कारण वस यह शाम को निर्धारित किया गया। आरा जंक्शन पर विशेष सैलून जरूर से आरा सांसद केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, दानापुर रेल मंडल के डीआरएम प्रभात कुमार, सीनियर डीसीएम आधार राज सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तार किशोर, उप मुख्यमंत्री रेनू देवी, सभपति अवधेश नारायण सिंह सहित पथ निर्माण विभाग के सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन पर उपस्थित थे। केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने नितिन गडकरी से एक प्रस्ताव रखा। जिसमें आरा शहर को रिंग रोड से बांधने को कहा। जिसमें कायम नगर से जीरो माइल तक एवं आसनी से बामपाली तक एवं बामपाली से धरहरा तक फोरलेन रिंग रोड बनाने की मांग की। जिसमे सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने स्वकृति दे दी।

नितिन गडकरी ने कहा कि आज जो ओवर ब्रिज का उद्घाटन हो रहा है, वह आरके सिंह के प्रयास से किया जा रहा है। आरके सिंह ने हमें समस्या बताते आ रहे थे, जिस पर प्राथमिकता के तौर पर आरा को पहली प्राथमिकता दी गई। उन्होंने कहा कि यह ओवरब्रिज 100 करोड़ रुपए की लागत से बना है। जिसमें फोरलेन में गाडिय़ां आवागमन कर सकती है। ओवर ब्रिज पटना, आरा, सासाराम सहित शाहाबाद एवं अन्य प्रदेश के राज्यों से जोडऩे वाला ओवर ब्रिज बन जाएगा। उन्होंने कहा कि रिंग रोड बनाने के लिए एनएचएआई के अधिकारियों को निर्देश दिया जाएगा। आरा शहर के बीचों बीच फोर लेन रिंग रोड को बनाया जायेगा। बामपाली से

धरहरा, कायमनागर से जीरो माइल तक व असनी से बामपाली तक रोड फोरलेन 6 माह के अंदर बनाने का आश्वासन दिया है। नितिन गडकरी ने कहा कि आरा शहर के बीच में जो रिंग रोड बनेगा उसे बनाकर बिहार सरकार या नगर निगम को सुपुर्द कर दिया जाएगा। जिससे आरा के सडक़ों पर बीएमडब्ल्यू, मर्सिडीज़ गाडिय़ां आसानी से दौड़ सकेगी। उन्होंने पेट्रोल और डीजल पर बढ़ते हुए पर कहा कि अब गाडिय़ां इलेक्ट्रॉनिक और इंस्टॉल से आधारित गाडिय़ां को बनाई जा रही है। जिससे लागत काफी कम आएगी अब बिहार में भी इंस्टॉल आधा रेट मोटरसाइकिल चल सकेगी।

उन्होंने कहा कि बिहार के रेलवे फाटक को मुक्ति दिलाएंगे, सभी रेलवे फाटक को बंद कर उस पर ब्रिज बनाया जाएगा। आरा से बक्सर बन रहे एनएच को यूपी से जुडऩे के लिए नया पुल फोरलेन में दिसंबर तक चालू कर दिया जाएगा। कोईलवर पुल 20 दिसंबर इसी साल में पूरा कर लिया जाएगा। नितिन गडकरी ने कहा कि गाजीपुर आरा पटना एक नया एनएच ग्रीन एक्सप्रेस वे नया बनाया जाएगा। जिसकी लागत करीब आठ हजार करोड़ आयेगी। जो बिहार की आधुनिक सडक़ों में से एक होगी।

उन्होंने कहा कि आरा सासाराम एनएच व आरा शहर के रिंग रोड बनाने में 321 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। जो अगले महीना आवंटन कर दिया जाएगा। आरके सिंह ने कहा कि आज आरा शहर वासियों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। आजादी के बाद से आज तक इस जगह पर कोई ओवर ब्रिज पुल नहीं बना था। जो सपना साकार हुआ। उन्होंने कहा कि पश्चिमी गुमटी के पास जो ओवरब्रिज है वह भी 2006 में मेरे द्वारा ही प्रधान सचिव के पद पर रहते हुए बनाया गया था।

उन्होंने कहा कि जब पहली बार चुनाव के वक्त बोला गया था कि पहली प्राथमिकता की क्या होगी तो पूर्वी गुमटी के पास ओवर ब्रिज एवं कोइलवर में ओवर ब्रिज पुल बनाने का वादा किया गया था, जो आज पूरा हुआ। आरके सिंह ने बताया कि पटना से बिहटा तक एलिवेटेड रोड बनाया जायगा। मौके पर मौजूद भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा, आरा सदर एसडीओ वैभव श्रीवास्तव, आरपीएफ कमांडेंट जेम्स विंडो, स्टेशन प्रबंधक प्रवीण कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर एसएन राम, यूनियन के अध्यक्ष मनोज पांडे, सीआईडी सीबी ओझा, अश्वनी कुमार, आरके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद थे।

आरा जंक्शन पर कार्यक्रम समाप्त होने के बाद 4 नंबर प्लेटफार्म का डीआरएम के साथ ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने समीक्षा किया। जिसमें डीआरएम प्रभात कुमार ने बताया कि 4 नंबर प्लेटफार्म एव स्पीड वासपीट को चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसे नवंबर तक काम पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है।