श्रद्धा को बोटी-बोटी कर मारने वाले आफताब पूनावाला को लेकर एक और अहम खुलासा हुआ है। एक तरफ उसने 18 मई को ही श्रद्धा की हत्या कर शव को फ्रिज में रख दिया था और रोज उसके टुकड़े जंगल में फेंकता था तो वहीं दूसरी तरफ वह सामान्य जिंदगी जीने का ढोंग कर रहा था। दिल्ली में श्रद्धा का कत्ल करने के बाद वह मुंबई भी पहुंचा था और करीब 15 दिन पहले ही उसने परिवार वालों के साथ मिलकर सामान नए घर में शिफ्ट किया। अब उसका परिवार इस नए घर में ही रहता है। इससे पहले वह मुंबई के पास ही कहीं रहते थे। पड़ोसियों ने आफताब को घर खाली किए जाने के दौरान देखने की बात कही है। श्रद्धा ने शादी की इच्छा जाहिर की थी, जिस पर आफताब उससे नाराज हो गया था और उसका कत्ल कर 35 टुकड़े कर डाले। 18 दिनों तक वह शव को काट-काटकर उसके टुकड़े जंगल में फेंकता रहा। दिल्ली पुलिस ने आफताब को शनिवार को ही अरेस्ट किया है और दावा किया है कि आफताब ने पूरा अपराध स्वीकार भी कर लिया है। आफताब के परिवार के पड़ोस में रहने वाले लोगों ने कहा कि वह जब घर आया था तो सामान्य ही लग रहा था। उसके बर्ताव में कुछ भी नहीं था। इन लोगों ने कहा कि हम श्रद्धा को भी जानते थे क्योंकि वह आफताब के घर कई बार आ चुकी थी। पड़ोसियों ने कहा, ‘आफताब का परिवार यहां सोसायटी में 20 सालों से रह रहा था। वह यहीं बड़ा हुआ था।’ सोसायटी के चैयरमैन रामदास केवट ने कहा कि इस घटना से हमें गहरा सदमा लगा है। आफताब के पिता मुंबई में काम करते हैं। पड़ोसियों ने कहा कि हमने परिवार से पूछा था कि वे घर क्यों खाली कर रहे हैं। इस पर उनका कहना था कि हम अब मुंबई में रहेंगे। आफताब के छोटे भाई को हाल ही में मुंबई में नौकरी मिली है। सोसायटी के सचिव अब्दुल्ला खान ने कहा, ‘आफताब के पिता ने कहा कि छोटे बेटे को मुंबई में नौकरी मिल गई है। आफताब भी वहीं काम करता है। इसलिए अब हम वहीं पर रहना चाहते हैं।’श्रद्धा से आफताब की दोस्ती बंबल ऐप पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक कॉल सेंटर में साथ काम करना शुरू किया था। श्रद्धा के परिवार ने इस रिलेशन पर सवाल उठाया था, जिसके बाद दोनों दिल्ली चले गए थे। यहां वह महरौली में रहते थे और 18 मई को यहीं पर आफताब ने श्रद्धा की जघन्य हत्या कर दी। आफताब ने पुलिस से पूछताछ में माना है कि श्रद्धा शादी का दबाव बना रही थी, इसलिए उसका कत्ल कर दिया।
Related Articles
ओमिक्रान के खिलाफ उपयोगी साबित हो सकता है ‘लेबोरेटरी डाटा’- WHO
Post Views: 749 न्यूयॉर्क, । दुनियाभर में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ‘ओमिक्रान’ का खतरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इससे निपटने के लिए सभी देश अपने स्तर पर तैयारी में जुटा हुआ है। अब दुनिया भर में ओमिक्रान वैरिएंट प्रसार के बीच संयुक्त राष्ट्र स्वास्थ्य एजेंसी की तरफ से कहा गया है कि […]
Uttarakhand Bharti Scam : देहरादून की सड़कों पर गरजे हजारों बेरोजगार, हुजूम देख छूटे पुलिस के पसीने,
Post Views: 328 देहरादून : : यूकेएसएसएससी की स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा में धांधली सामने आने के बाद से कई भर्ती परीक्षा संदेह के घेरे में आ गई हैं और कईयों की जांच की जा रही है। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण में अब तक 36 आरोपितों का नाम सामने आ चुके हैं। मास्टमाइंड सैयद सादिक […]
TDP नेता एन चंद्रबाबू नायडू की जनसभा के दौरान तीन लोगों की मौत, कई घायल
Post Views: 519 गुंटूर। आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की रैली में भगदड़ मचने से तीन लोगों की मौत हो गई। चार दिनों के अंदर यह दूसरा मौका है जब नायडू के कार्यक्रमों में लोगों की जान गई है। बुधवार को आंध्र प्रदेश के नेल्लोर जिले में पूर्व मुख्यमंत्री के रोड […]