पटना

आरजेडी के तीन विधायक डिप्टी सीएम से मिले


मिलने वालों में चन्द्रशेखर, विभा देवी और राम विष्णु सिंह

(आज समाचार सेवा)

पटना। नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल विस्तार का मामला अभी भी लटका है, किन्तु इस बीच भाजपा-जदयू में राजद-कांग्रेस के कुछ नेता-विधायकों के जगह बनाने की चर्चा गर्म है। आज राजद के तीन विधायक क्रमश: चन्द्रशेखर, विभा देवी और रामविष्णु सिंह ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद से मुलाकात की।

मधेपुरा और नवादा के आरजेडी विधायक ने तो डिप्टी सीएम से उनके जनता दरबार में मुलाकात की, जबकि रामविष्णु सिंह उनके आवास पर मिले। आरजेडी के तीनों विधायकों की डिप्टी सीएम से मुलाकात को लेकर राजनीति का बाजार गर्म हो गया है। सियासी गलियारे में तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गयी है।

हालांकि आरजेडी विधायकों ने इस मुलाकात को ‘फॉरमल मीट’ बताया है। उन्होंने कहा कि डिप्टी सीएम से उनके निजी संबंध हैं। डिप्टी सीएम से मुलाकात के दौरान तीनों आरजेडी विधायकों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याओं पर बात की। चन्द्रशेखर यादव ने आरजेडी में किसी तरह की टूट की आशंका का सिरे से खारिज कर दिया।

इस बीच उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद ने कहा कि हमारी पार्टी की नीतियों से जो भी प्रभावित हैं और बीजेपी में आना चाहते हैं, उनका स्वागत है। आरजेडी विधायकों की मुलाकात को उन्होंने भी राजनीतिक मुलाकात मानने से इनकार किया। उन्होंने कहा कि निजी काम से उनसे मिलने आये थे। उन्होंने कहा कि इस मुलाकात पर कोई राजनीतिक खिचड़ी नहीं पकनी चाहिए।