भारतीय टीम को इंग्लैंड के दौरे पर अपनी शुरुआत एक मात्र टेस्ट मैच से करनी है। यह मैच पिछले दौरे पर कोरोना की वजह से नहीं खेला जा सका था। पांच मैचों की सीरीज में भारत 2-1 से आगे चल रहा था तभी आखिरी मैच को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। 1 से 5 जुलाई के बीच बर्मिंघम में इस टेस्ट मैच को खेला जाना है।
गुरुवार से दौरे का पहला मैच
भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर अपना पहला मैच गुरुवार को लीसेस्टरशायर के खिलाफ खेलने उतरेगी। तीन दिन के प्रैक्टिस मैच के साथ टीम इंडिया अपनी तैयारी को और पुख्ता करने यहां उतरेगी। इस मैच में भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3 बजे शुरू होगी। इस मैच के बाद भारत को 1 से 5 जुलाई के बीच इंग्लैंड की टीम के साथ टेस्ट मैच खेलना है।
इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
टीम को अपने खिलाड़ियों को आजमाने का मौका होगा। रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर की बल्लेबाजी पर नजर रहेगी। कुछ खिलाड़ी तो आराम के बाद वापस मैदान पर लौट रहे हैं जबकि कुछ को अपना फार्म तलाशना है। गेंदबाजी में मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को लय हासिल करना होगा।
भारतीय टेस्ट टीम इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (चोटिल), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा