Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इजरायली हमलों की सीरियाई विदेश मंत्रालय ने की निंदा


डमस्कस, । सीरिया के विदेश मंत्रालय ने कहा कि सीरिया अपने क्षेत्र में इजरायल के हमलों का जवाब देने के लिए सभी कानूनी साधनों का उपयोग कर सकता है। बुधवार को, इजरायली सेना ने कहा कि उसने सीरिया के क्षेत्र से एक विमान भेदी मिसाइल के प्रक्षेपण के जवाब में सीरियाई हवाई रक्षा पर हमला किया। वहीं, सीरियाई सशस्त्र बल कमान का कहना है कि इजरायली हमले में एक सैनिक की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा, सीरियाई अरब गणराज्य बुधवार को इजरायल की तरफ से सीरियाई क्षेत्र में किए गए कायरतापूर्ण हमले की निंदा करता है। विदेश मंत्रालय ने बताया कि इजरायल के हमलों ने अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का उल्लंघन किया है। बयान में कहा गया है कि सीरिया का मानना है कि इन हमलों का उन लोगों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा जो उनमें शामिल होते हैं और इन हमलों को प्रोत्साहित करते हैं। सीरिया को इन हमलों का जवाब देने के लिए सभी कानूनी साधनों का उपयोग करने का अधिकार है। समय-समय पर, इजरायल सीरिया पर हमले करते हुए यह कहता रहा है कि उसके अभियानों का उद्देश्य अरब गणराज्य में ईरानी सैन्य उपस्थिति का मुकाबला करना है।