इस्लामाबाद । पाकिस्तान के राजनीतिक हालात के लिए आने वाले दिन बेहद खास होने वाले हैं। 9 अप्रैल को नेशनल असेंबली में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है। इसमें इमरान खान की हार तय है। ऐसे में इमरान खान खुद को इस पल के लिए तैयार करते नजर आ रहे हैं। आज हुई पार्टी सांसदों की बैठक में पीटीआई ने आने वाले दिनों के लिए अपनी रणनीति बनाई है। इस बैठक के दौरान इमरान खान को सलाह दी गई कि वो इस फैसले के खिलाफ और विपक्ष के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाएं और जनता के बीच में अपनी राय रखें। इसमें अविश्वास प्रस्ताव पर होने वाली वोटिंग को लेकर भी चर्चा हुई है। साथ ही इसमें ये भी बात आई कि इमरान खान ने जो एक खत दिखाया था उसमें शामिल लोगों की जांच के लिए एक आयोग बनाया जाए।
गौरतलब है कि इमरान खान कल रात किए एक ट्वीट में कहा है कि उन्होंने शुक्रवार को कैबिनेट और पीटीआई सांसदों की बैठक बुलाई है। इसके बाद आज शाम को इमरान खान देश को संबोधित भी करने वाले हैं। अपने ट्वीट में उन्होंने ये भी लिखा है कि उनका ये संदेश देश के नाम है कि वो हमेशा आखिरी गेंद तक लड़े हैं और इस बार भी वो आखिरी गेंद का सामना करने को तैयार हैं।