Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

इराकी प्रधानमंत्री ने आईएस के प्रमुख आतंकवादी को पकड़ने की घोषणा की


इराकी प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने पांच साल पहले बगदाद में हुए बम विस्फोट के लिए कथित रूप से जिम्मेदार इस्लामिक स्टेट (आईएस) के एक प्रमुख आतंकवादी की गिरफ्तारी की घोषणा की है, जिसमें सैकड़ों लोग मारे गए थे।समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अल-कदीमी ने सोमवार को ट्विटर पर कहा कि इराकी खुफिया सेवा ने अबू उबैदा बगदाद उर्फ गजवान अल-जॉबाई को गिरफ्तार करने के लिए देश के बाहर एक अभियान चलाया था।

इराकी सेना के कमांडर-इन-चीफ के प्रवक्ता याहिया रसूल ने कहा कि अल-जॉबाई इराकी लोगों सुरक्षा बलों के खिलाफ कई अभियानों को अंजाम देने में अपनी भूमिका के लिए सबसे वांटेड आतंकियों में से एक है।

रसूल ने कहा, अल-जॉबाई 2016 2017 के दौरान बगदाद में कम से कम चार आत्मघाती बम हमलों में भी शामिल रहा।

2017 में इराकी बलों द्वारा आईएस को हराने के बाद से इराक में सुरक्षा स्थिति में सुधार हो रहा है।