News TOP STORIES नयी दिल्ली बंगाल राष्ट्रीय

ईडी के दिल्ली दफ्तर में पूछताछ के लिए हाजिर हुई अनुब्रत की बेटी सुकन्या, होगी लंबी पूछताछ


कोलकाता। मवेशी तस्करी कांड में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या इसी मामले में पूछताछ के लिए बुधवार को ईडी के दिल्ली दफ्तर में हाजिर हुई। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सुकन्या से लंबी पूछताछ हो सकती है।

इससे पहले सुकन्या को ईडी की तरफ से गत 27 अक्टूबर को दिल्ली हाजिर होने को कहा गया था लेकिन बंगाल से बाहर होने का हवाला देकर सुकन्या नहीं गई थीं। उसके बाद ईडी ने सुकन्या को दूसरी बार नोटिस भेजा, जिस पर सुकन्या राष्ट्रीय राजधानी गई। सुकन्या के साथ उसके अकाउंटेंट मनीष कोठारी व तृणमूल नेता राजीव भट्टाचार्य भी गए थे। उन दोनों से भी ईडी पूछताछ करेगी।

गौरतलब है कि सीबीआइ की ओर से इस मामले में अदालत में जो चार्जशीट जमा की गई है, उसमें सुकन्या की संपत्ति का भी ब्योरा दिया गया है। चार्जशीट में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2013-14 में सुकन्या की आय तीन लाख 10 हजार रुपये थी, जो वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर एक करोड़ 48 लाख रुपये हो गई है। सीबीआइ को सुकन्या के नाम कम से कम तीन करोड़ रुपये की फिक्स्ड डिपाजिट होने का भी पता चला है।

सुकन्या की कंपनी एएनएम एग्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड और नीर डेवलपर प्राइवेट लिमिटेड पहले से ही ईडी और सीबीआइ की जांच के दायरे में हैं। केंद्रीय जांच एजेंसियों का मानना है कि दोनों ही मुखौटा कंपनियां हैं।

सूत्रों ने बताया कि ईडी सुकन्या से उन संपत्तियों के बारे में पूछताछ करेगी जो उनके नाम पर पंजीकृत हैं। ईडी से पहले सीबीआइ भी सुकन्या से पूछताछ कर चुकी है।