Latest News झारखंड रांची

ईडी ने आज फिर मचाई खलबली, पूजा सिंघल से जुड़े 7 ठिकाने खंगाले, गृह सचिव के जीजा फंसे


रांची। झारखंड की निलंबित आइएएस अधिकारी पूजा सिंघल के खिलाफ मनी लांड्रिंग मामले में अनुसंधान कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए बिहार-झारखंड के आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। इस छापेमारी में कुछ रुपयों के अलावा करोड़ों के ट्रांजेक्शन से संबंधित दस्तावेज मिले हैं, जिसकी छानबीन की जा रही है। रांची में यह छापेमारी मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव सह गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का के बहनोई निशिथ केसरी की अरगोड़ा-पुंदाग रोड स्थित ओक फोरेस्ट अपार्टमेंट के निर्माता निशिथ केसरी कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के कार्यालय व आवास के अलावा विशाल चौधरी के फ्रंट लाइन एंड विनायका ग्रुप के अरगोड़ा चौक के समीप कार्यालय व अरगोड़ा के अशोक नगर रोड नंबर छह स्थित विशाल चौधरी के आवास वीर्स होम, प्लाट नंबर 425-बी में हुई है। बिहार के मुजफ्फरपुर स्थित विशाल चौधरी के पैतृक घर पर भी ईडी की छापेमारी हुई है।