News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

एनआइए ने श्रीनगर के डाउन-टाउन से स्थानीय मैकेनिक को हिरासत में लिया


श्रीनगर, । राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआइए) ने आज यानि वीरवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी के डाउन-टाउन से एक स्थानीय मैकेनिक को आतंकी गतिविधियों में सलिंप्तता के आधार पर हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ जारी है।

यहां मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह एनआइए के अधिकारियों ने जम्मू कश्मीर पुलिस के एक दल के साथ मिलकर डाउन-टाउन में जालडगर, महराजगंज स्थित एक मैकेनिक के घर दबिश दी। एनआइए के दल ने करीब एक घंटे तक उसके मकान की तलाशी ली और उसके बाद उन्होंने उसे हिरासत मेें ले लिया। उसकी पहचान अरसलान फिरोज के रुप में हुई है।

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पेशे से मैकेनिक अरसलान फिरोज को पुलिस ने 23 अक्टूबर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के आतंकरोधी दल विशेष अभियान दल एसओजी ने उसे 27 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था। अरसलान फिरोज बीते माह 29 तारीख को ही रिहा हुआ था। एनआइए द्वारा अरसलान को पूछताछ के लिए हिरासत में लिए जाने की पुष्टि करते हुए संबधित अधिकारियों ने बताया कि अभी उसें गिरफ्तार नहीं किया गया है। फिलहाल, उससे पूछताछ जारी है।