एसएसपी से झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल मिला
रांची। झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल रांची के एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा से मिला। उन्हें संस्था की ओर से नशा मुक्ति के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बारे में जानकारी दी। प्रदेश अध्यक्ष मुजीब कुरैशी के नेतृत्व में एसएसपी से मिलकर उन्हें बुके देकर स्वागत किया। कुरैशी ने बताया कि झारखंड प्रदेश जमीयतुल कुरैश की ओर से पिछले कई महीनों से लगातार अलग-अलग क्षेत्रों में नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसमें कई संगठनों का साथ भी मिल रहा है। ऐसे में एसएसपी ने कहा कि सभी थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में नशा पर अंकुश लगाने का काम करें। एसएसपी के इस आश्वासन का जमीयतुल कुरैश का प्रतिनिधिमंडल ने स्वागत किया। एसएसपी ने कहा कि आप लोगों की ओर से नशा के खिलाफ चलाए जाने वाला अभियान सराहनीय है। आज के परिवेश में अधिकतर अपराध नशा के कारण हो रहा है समाज को जागरूक होना ज्यादा जरूरी है जिससे जिसके लिए समाज के लोगों का प्रयास जरूरी है। इस अभियान में हमारा पूरा समर्थन रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश मीडिया प्रभारी गुलाम जावेद और सद्दाम कुरैशी शामिल थे।