Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

ओवैसी का PM मोदी पर तंज


नई दिल्ली/बाराबंकीः ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का सबसे बड़ा ‘नौटंकीबाज’ (अभिनेता) बताते हुए कहा कि गनीमत है कि वह राजनीति में आ गए वरना फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता।

रविवार को रामपुर में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी देश के सबसे बड़े नौटंकीबाज हैं और गलती से राजनीति में आ गए, वरना बेचारे फिल्म इंडस्ट्री वालों का क्या होता, सारे अवार्ड तो मोदी जी ही जीत जाते।”