नई दिल्ली, । देश में भीषण गर्मी के चलते बिजली की मांग काफी बढ़ गई है। तमाम पावर प्लांट में कोयले की कमी की खबरें भी सामने आ रही हैं। पावर प्लांट्स में कोयले की सप्लाई बढ़ाने के लिए रेलवे ने 42 यात्री ट्रेनें रद कर दी हैं। यात्री ट्रेनों को रद करने की वजह मालगाड़ियों के फेरे बढ़ाना है, जिससे पावर प्लांट्स में कोयले की कमी से निपटा जाए।
ऐसी खबरें हैं कि कई बिजली संयंत्रों के पास कुछ ही दिनों का कोयला बचा है जबकि कुछ बिजली संयंत्रों के पास सिर्फ एक दिन का ही कोयला है। ऐसे में पावर प्लांट्स में कोयले की आपूर्ति के लिए यात्री ट्रेने रद कर दी गई हैं।
पावर प्लांट्स में तेजी से कम हो रहा कोयले का स्टाक- अधिकारी
रेलवे के अधिकारियों ने कहा कि कई राज्यों में बिजली संयंत्रों में ब्लैकआउट की आशंका के चलते इन ट्रेनों को अनिश्चितकाल के लिए रद किया गया है। अधिकारियों ने कहा कि थर्मल पावर प्लांटों में कोयले का स्टाक तेजी से घट रहा है। रेलवे कोयले के परिवहन के लिए युद्धस्तर पर कदम उठाने की कोशिश कर रहा है और कोयले को बिजली संयंत्रों तक ले जाने में लगने वाले समय में भी कटौती कर रहा है।