Latest News नयी दिल्ली पंजाब

कपूरथला बेअदबी मामले में सामने आया अहम खुलासा


कपूरथलाः गत दिन कपूरथला में हुई बेअदबी घटना को लेकर एक नया खुलासा सामने आया है। पुलिस द्वारा जांच-पड़ताल की जा रही है। इस दौरान एक महिला ने मृतक नौजवान के बारे दावा किया है कि गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी मामले में जिस शख्स का कत्ल किया गया है वह उसका भाई है। महिला बिहार की रहने वाली बताई जा रही है।

आपको बता दें कि गांव निजामपुर में बेअदबी की कोशिश करने का मामला सामने आया था। गांव निजामपुर में निशान साहिब के साथ बेअदबी करने की कोशिश की गई थी। एक व्यक्ति ने निशान साहिब के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी। इसके बाद गांव वालों ने मौके पर ही आरोपी को काबू कर लिया था। इसी मामले की एक वीडियो भी सामने आई थी। गत दिन कपूरथला स्थित गांव निजामपुर में गरुद्वारा साहिब में एक व्यक्ति द्वारा बेअदबी मामले में हत्या कर दी गई थी जिसके चलते इस घटना को लेकर पुलिस ने 2 एफ.आई.आर. दर्ज कर ली थी।