ट्विटर पर एक यूजर को इसके नए मालिक एलन मस्क का मजाक उड़ाना भारी पड़ गया। इस यूजर ने अपना नाम, डीपी और कवर फोटो तक वही लगा रखी थी, जो मस्क की है। इसके बाद वह लगातार हिंदी में ट्वीट करते हुए मस्क पर तंज कस रहे थे और फिरकी ले रहे थे। कभी वह भोजपुरी गाने के लिरिक्स ट्वीट कर रहे थे तो कभी टुकड़े-टुकड़े गैंग के नाम पर। कुछ देर तक तो यह सब चलता रहा, लेकिन शाम होते-होते इस ट्विटर यूजर का अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया। जिस ट्विटर यूजर ने मस्क का नाम और डीपी कॉपी की थी, उनका नाम है इयान वूलफोर्ड। इयान वूलफोर्ड अमेरिका के रहने वाले हैं और ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न स्थित ला ट्रोब यूनिवर्सिटी में हिंदी के प्रोफेसर हैं। वह अक्सर हिंदी में ट्वीट करते हैं और हिंदी कविताएं पढ़ते हुए वीडियो भी डालते रहते हैं। लेकिन शनिवार को वूलफोर्ड के हैंडल से ऐसा कुछ हुआ जिसने तमाम यूजर्स को गफलत में डाल दिया। उन्होंने पवन सिंह का गाया, ‘कमरिया करे लपालप, लॉलीपॉप लागेलू’ ट्वीट किया। इस ट्वीट को देखकर तमाम यूजर्स हैरानी में पड़ गए और लोगों ने मजे लेने भी शुरू कर दिए। खास बात यह है कि ‘कमरिया करे…’ वाले ट्वीट पर इस गाने के सिंगर पवन सिंह ने भी रिप्लाई किया। वहीं एक अन्य ट्वीट भी चर्चा में रहा, जिसमें लिखा गया था कि बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं…है ना। इसी तरह के एक ट्वीट में लिखा गया था कि ट्विटर तेरे टुकड़े होंगे गैंग को भी $8 देने पड़ेंगे। इन ट्वीट्स के साथ लगातार जिन हैशटैग्स का यूज किया गया, उससे अंदाजा हो रहा था कि मस्क के विरोध में यह ट्वीट्स किए जा रहे थे। वहीं एक अन्य ट्वीट में वूलफोर्ड ने ट्विटर लेऑफ्स हैशटैग का भी यूज किया था। शुरू में लोगों ने सोचा कि एलन मस्क ही ऐसा कर रहे हैं या फिर उनका हैंडल हैक हो गया है। हालांकि, जब कुछ लोगों ने गौर किया तो पता चला कि ऑस्ट्रेलिया प्रोफेसर द्वारा मस्क के हैंडल को क्लोन किया गया है। गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से एलन मस्क और ट्विटर दोनों ही लगातार चर्चा में हैं। बड़े पैमाने पर कर्मचारियों की छंटनी, ब्लू टिक हैंडल्स से पैसे की वसूली जैसी बातों को लेकर मस्क लोगों के निशाने पर हैं।
Related Articles
शुक्रवार को OTT पर आ रही हैं ये वेब सीरीज और फिल्में
Post Views: 952 नई दिल्ली, । देशभर में कोरोना मामलों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के कारण कई राज्यों में सिनेमाघर 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित किये जा रहे हैं, वहीं कुछ राज्यों में बंद कर दिये गये हैं। इस स्थिति को देखते हुए इस शुक्रवार कोई फिल्म सिनेमाघर में नहीं आ रही। 7 जनवरी को […]
Christmas 2021: अमिताभ बच्चन ने सेंटा बन दी फैंस को बधाई, कंगना, ने घरवालों के साथ किया सेलिब्रेट
Post Views: 788 सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली शिल्पा शेट्टी ने भी फैंस को क्रिसमस की बधाई दी है। सोशल मीडिया पर शिल्पा ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लोगों को खुश रहते के लिए विश किया है। क्रिसमस ट्री के सामने बैठी शिल्पा के पास कुछ गिफ्ट्स हैं। नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड […]
अमिताभ बच्चन होंगे 2021 FIAF अवॉर्ड से सम्मानित, कुछ ऐसे जाहिर की अपनी खुशी
Post Views: 552 मुंबई: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सिनेमा में अपनी अदाकारी के बलबूते कई बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। अब इसी लिस्ट में एक और अवॉर्ड शामिल होने जा रहा है। अमिताभ बच्चन को 2021 FIAF अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है। अमिताभ बच्चन को 19 मार्च को एक वर्चुअल शोकेस […]