Latest News मनोरंजन

कमल हासन ने की ब्रेन कैंसर से जूझ रहे फैन की इच्छा पूरी,


  • एक्टर-फिल्ममेकर कमल हासन ने अपने डाई-हार्ड फैन को सरप्राइज देते हुए वीडियो कॉल पर बात की. उनके इस फैन का नाम साकेत है और वह टर्मिनल ब्रेन कैंसर की तीसरी स्टेज से गुजर रहा है.

फिल्ममेकर-एक्टर कमल हासन अपने फैंस को खुश करने के लिए कभी भी पीछे नहीं हटते हैं. उनका वायरल हो रहा एक वीडियो इसका सबूत है. कमल हासन के फैन साकेत को हाल ही में टर्मिनल ब्रेन कैंसर का पता चला. वह पिछले कुछ वक्त से स्टेज 3 ब्रेन कैंसर से लड़ रहे हैं और उन्होंने कमल हासन से किसी भी तरह से बात करने की इच्छा जताई थी.

कमल हासन को जब इसका पता चला तो वह अपने डाई हार्ड फैन साकेत से वीडियो कॉल के जरिए मिले और उनसे बात कर उन्हें खुशिया दीं. साकेत और उनके परिवार ने कामल हासन से वीडियो कॉल के जरिए बात की. इसके बाद इन की बात की वीडियो क्लिप और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी.

फिल्म क्रिटिक और ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने एक ट्विटर पर दो वीडियो शेयर किए हैं. इस वीडियो में कमल हासन को साकेत और उनके परिवार से बात करते हुए देखा जा सकता है. साकेत और उनका परिवार काफी खुश दिखाई दे रहा है.