Post Views:
556
विजयपुरा, । कर्नाटक के पूर्व सीएम और भाजपा नेता येदियुरप्पा ने कहा कि उनके बेटे विजयेंद्र आगामी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। येदियुरप्पा ने बुधवार को कहा, ‘विजयेंद्र पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे, वह राज्य की किसी भी विधानसभा सीट से विजयी होंगे।’
पूर्व सीएम ने आगे कहा कि विजयेंद्र अभी युवा हैं और पार्टी के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। राज्य के युवाओं को विजयेंद्र से आशा और भरोसा है। हालांकि, इस दौरान येदियुरप्पा ने युवा सशक्तिकरण और खेल मंत्री नारायण गौड़ा के बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। गौड़ा ने कहा था कि विजयेंद्र में मुख्यमंत्री का पद संभालने की क्षमता है।