नई दिल्ली, । अभी कुछ दिन पहले ही Tesla के CEO एलन मस्क ने अपने कर्मचारियों को एक ई-मेल भेजा था, जिसमें कर्मचारियों को हफ्ते में 40 घंटे ऑफिस में रहने के लिए बोला गया था और अगर वे इस नए नियम को नहीं मानते या ऑफिस में नहीं नजर आते हैं तो उन्हे ऑफिस से इस्तीफा दे दिया है, ऐसा समझा जाएगा। अब मस्क के तरफ से एक और बयान आया है, जिसमें मस्क ने कहा है कि आने वाले समय में अर्थव्यवस्था को लेकर उन्हे “सुपर बैड फीलिंग” है और इस वजह से इलेक्ट्रिक कार निर्माता लगभग 10 प्रतिशत नौकरियों में कटौती करना चाहते हैं।
अर्थव्यवस्था को लेकर कही यह बात
इस संदर्भ में मस्क ने एक ई-मेल भेजा , जिसके शीर्षक में “दुनिया भर में सभी नियुक्तियों को रोकें” लिखा गया था। इसके पीछे का कारण मस्क द्वारा लगाया गया अनुमान है, जिसके अनुसार अर्थव्यवस्था जल्द ही गिरने वाली है, जिसका असर सीधा कंपनियों पर पड़ेगा। एक ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने ट्वीट किया कि “मंदी एक महत्वपूर्ण आर्थिक सफाई कार्य करती है।” वहीं, मई के अंत में, जब एक ट्विटर उपयोगकर्ता ने पूछा कि क्या अर्थव्यवस्था मंदी के करीब पहुंच रही है, तो मस्क ने कहा, “हां, लेकिन यह वास्तव में एक अच्छी बात है। यह बहुत लंबे समय से मूर्खों पर पैसे खर्च किए जा रहे हैं इसलिए कुछ लोगों का दिवालिया होना जरूरत है।”