कानपुर, । नई सड़क उपद्रव के बाद शहर के बिगड़े सांप्रदायिक माहौल को बेहतर करने और आगे आने वाले समय में पुलिस की मदद को युवा मित्रों की फौज खड़ी करने का फैसला लिया गया है। पुलिस आयुक्त के आदेश से थानावार पुलिस युवा मित्र नियुक्त किए जाएंगे। यह टीम ठीक वैसे ही काम करेगी, जैसे पूर्व में विशेष पुलिस अधिकारी या एस-10 काम करती थी। हालांकि इस बार युवा मित्र बनाते समय उनके चरित्र को अच्छी तरह से परखने को कहा गया है।
नई सड़क उपद्रव के दौरान पुलिस को आम लोगों के बीच से आने वाले ऐसे लोगों की कमी खली, जो कि पब्लिक के बीच के ही होते थे, लेकिन शांति व्यवस्था कायम रखने में वह पुलिस की मदद करते थे। पहले विशेष पुलिस अधिकारी हुआ करते थे और बाद में इनका स्थान एस-10 ने ले लिया था। दोनों ही व्यवस्थाओं में तमाम अपराधी तत्व घुस गए, जिसके बाद इन्हें समाप्त करना पड़ा। अब दोबारा से पुरानी व्यवस्था को खड़ा करने की जरूरत महसूस की जा रही है।