News TOP STORIES अन्तर्राष्ट्रीय

काबुल हवाईअड्डे पर तारों पर से अमेरिकी सैनिकों को सौंपा गया 2महीनें का बच्चा लापता


बता दें कि अगस्त में अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने अमेरिका समर्थित बलों की पूर्ण वापसी की घोषणा की तो इस  दौरान काबुल हवाईअड्डे पर तारों पर से जिस 2 महीने के बच्चे को अमेरिकी सैनिकों को सौंपा गया था जो कि अब वह लापता हो गया है।

एक समाचार एजेंसी के अनुसार, अमेरिकी सरकार ने माना है कि वह नवजात सोहैल अहमदी की गुमशुदगी का पता लगाने का प्रयास कर रही। विदेश विभाग ने कहा है कि वह बच्चे का पता लगाने के लिए हर जगह तलाश कर रही है।

बच्चे के पिता और अमेरिकी दूतावास के पूर्व गार्ड मिर्जा अली अहमदी, उनकी पत्नी और दंपति के 4 बच्चे 2 महीने के सोहैल को अमेरिकी सैनिकों को सौंपने के तुरंत बाद काबुल हवाईअड्डे में प्रवेश किए थे लेकिन वे बच्चे का पता लगाने में नाकाम रहे।