- काबुल : तालिबान ने कहा कि अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हामिद करजई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उड़ानों की बहाली के लिए कतर के साथ समझौता निष्कर्ष पर नहीं पहुंचा है।तालिबान के राजनीतिक कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद नईम ने कहा कि तालिबान को काबुल हवाई अड्डे के संचालन के लिए तकनीकी सहायता की आवश्यकता है लेकिन सुरक्षा दायित्व अपने पास ही रखेगा।
वहीं कतर हवाई अड्डे पर विदेशी सुरक्षा बलों की मौजूदगी की अनुमति देने के पक्ष में है। इससे पहले तुर्की ने रसद और तकनीकी दोनों पहलुओं पर मदद की पेशकश की। उधर, एक खबर में कहा गया है कि कतर से आई एक टैक्निकल टीम ने आतंकी हमले से एयरपोर्ट पर हुए नुक्सान का जायजा लिया।