Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

‘किसको बताऊं.. लाल चौक जाने पर अंदर से डर रहा था’ कश्मीर पर पूर्व गृह मंत्री शिंदे के बयान पर घिरी कांग्रेस


नई दिल्ली। कांग्रेस की नेतृत्व वाली यूपीए सरकार में गृह मंत्री रह चुके सुशील कुमार शिंदे ने एक बड़ा बयान दिया है। अब उनके बयान पर कांग्रेस घिरती नजर आ रही है। शिंदे ने कहा कि गृह मंत्री के तौर पर श्रीनगर के लाल चौक जाते वक्त अंदर से डर लग रहा था। मगर यह किसे बताता। यह बात उन्होंने अपनी पुस्तक ‘राजनीति के पांच दशक’ के विमोचन के अवसर पर दिल्ली में कही। अब इस मुद्दे पर भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधा। भाजपा का कहना है कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 के निरस्त होने से वहां के लोगों में बदलाव आया है।