News TOP STORIES नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कुलगाम में आतंकियों का पुलिस-सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड से हमला, तीन नागरिक घायल


जम्मू, । आतंकियों ने श्रीनगर के कुलगाम जिला के यारीपोरा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में तीन नागरिक घायल हो गए हैं।

जानकारी के अनुसार, कुलगाम जिला के यारीपोरा इलाके में पुलिस और सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर अचानक आतंकियों ने ग्रेनेड से हमला कर दिया। गनीमत यह रही है कि ग्रेनेड से किया गया हमला निशाना चूक गया और नाके के समीप जाकर फट गया। इससे वहां से गुजर रहे तीन स्थानीय नागरिक घायल हो गए। सभी को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है। इस घटना के उपरांत पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है। जगह-जगह आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान छेड़ दिया गया है।

यहां यह बता दें कि आज शाम सेंट्रल कश्मीर के सौरा इलाके में आतंकियों ने ट्यूशन छोड़ने जा रहे जम्मू-कश्मीर पुलिस के कांस्टेबल पर अचानक हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल सैफुल्लाह कादरी निवासी मलिक साहिब सौरा बलिदान हो गए जबकि उनकी सात वर्षीय बेटी घायल हो गई है। उसका अस्पताल में उपचार जारी है।

इसी बीच दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में पुलिस ने जैश-ए-मोहम्मद के माड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए आतिंकयों के आठ मददगारों को गिरफ्तार है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, पुलिस ने एक विश्वस्त सूचना के आधार पर दक्षिणी कश्मीर के अवंतीपोरा इलाके में तलाशी अभियान छेड़ा। इस दौरान पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आठ मददगारों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आतंकियों के मददगार की पहचान मुश्ताक अहमद, इशफाक अहमद डार, मंजूर अहमद डार, फैयाज अहमद राथर, शब्बीर अहमद राथर, मोहम्मद लतीफ राथर, शीराज अहमद मीर और वसीम अहमद बट के रूप में हुई है।