- नई दिल्ली,। सुप्रीम कोर्ट में केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन की रिहाई को लेकर हैबियस कॉर्पस की याचिका पर सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश (सीजेआइ) एनवी रमना ने कहा कि आप (सॉलिसिटर जनरल और उत्तर प्रदेश सरकार) मामले में आरोपियों की मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करें। मामले की सुनवाई कल तक स्थगित कर दी गई है।
कप्पन की पत्नी ने सीजेआइ को पत्र लिखा
ज्ञात हो कि केरल के पत्रकार सिद्दीक कप्पन की पत्नी ने सीजेआइ एनवी रमना को पत्र लिखकर पति की रिहाई की मांग की है। कप्पन को सामूहिक दुष्कर्म की शिकार युवती के हाथरस स्थित गांव जाते समय पांच अक्टूबर, 2020 को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस युवती की दुष्कर्म के दौरान पिटाई से बाद में मौत हो गई थी। यह मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बना था। सिद्दीक को 21 अप्रैल को कोरोना से संक्रमित पाया गया और अब मथुरा के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।