Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय स्वास्थ्य

कैडिला जल्द तीन गुना करेगी अपनी Covid-19 वैक्सीन का उत्पादन,


  • देश में अभी तक कोरोना की तीन वैक्सीन को अनुमति मिली है. भारत बायोटेक की कोवैक्सीन, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की कोविडशील्ड और रूस की स्पुतनिक V वैक्सीन को इमरजेंसी अप्रूवल दिया गया है.

देश में कोरोना वैक्सीन की कमी से जल्द राहत मिलने की उम्मीद है. मेडिसिन बनाने वाली अहमदाबाद की प्रमुख कंपनी कैडिला हेल्थकेयर अपनी कोविड-19 वैक्सीन का जल्द ही हर महीने तिगुना उत्पादन करेगी. कैडिला हेल्थकेयर के मैनेजिंग डायरेक्टर के अनुसार कंपनी का लक्ष्य वैक्सीन कैंडिडेट ZyCoV-D का उत्पादन बढ़ाकर 3 करोड़ डोज प्रतिमाह करने का है.

कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर शार्विल पटेल ने बताया, “वैक्सीन कैंडिडेट ZyCoV-D मासिक उत्पादन अगले 4 से 5 महीनों में बढ़ाकर 3 करोड़ डोज करने की कंपनी की योजना है. अभी ZyCoV-D का मासिक उत्पादन 1 करोड़ डोज का है. कंपनी उत्पादन बढ़ाने के लिए अपनी आंतरिक क्षमता के साथ-साथ थर्ड पार्टी मैन्युफैक्चरर्स की भी मदद लेगी. कंपनी को पूरी उम्मीद है कि हम मई में ZyCoV-D के इमरजेन्सी यूज ऑथराइजेशन के लिए DCGI (Drugs Controller General of India) के समक्ष आवेदन कर देंगे.”