Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

कोयंबटूर: रेप पीड़िता का दावा- अवैध रूप से किया गया ‘टू-फिंगर टेस्ट’


  • कोयंबटूर, । तमिलनाडु में भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के ट्रेनिंग कॉलेज में कथित रूप से रेप की पीड़िता ने दावा किया है कि बलात्कार की पुष्टि करने के लिए अकादमी में चिकित्सा अधिकारियों उसका अवैध ‘टू-फिंगर टेस्ट’ किया। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि ट्रेनिंग सेंटर के कुछ अधिकारियों ने उसे शिकायत वापस लेने के लिए मजबूर करने वाला रवैया अपनाया। कोयंबटूर की अतिरिक्त महिला कोर्ट में आज इस मामले पर सुनवाई हुई। बता दें कि भारत में रेप की पुष्टि के लिए ‘टू-फिंगर टेस्ट’ को अवैध करार देते हुए साल 2013 में ही बंद कर दिया गया था।

28 वर्षीय रेप पीड़िता ने 20 सितंबर को अपने साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत तमिलनाडु के कोयंबटूर पुलिस में की थी। एफआईआर के मुताबिक एयरफोर्स महिला अधिकारी का दावा है कि ट्रेनिंग सेंटर में सबूतों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है। तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के वायु सेना प्रशासनिक कॉलेज में परिसर में उसके साथ बलात्कार किया गया था। 9 सितंबर को 29 वर्षीय फ्लाइट लेफ्टिनेंट ने उनके क्वार्टर में उनका रेप किया। इसके अलावा पीड़ित महिला ने कॉलेज के अधिकारियों पर भी कई आरोप लगाए हैं।