- कोरोना के मामलों को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. जेए जयलाल ने कहा कि किसी भी त्योहार को मनाना उचित नहीं है, क्योंकि ये खतरनाक हो सकता है. साथ ही कहा कि आईएमए सरकार से अनुरोध करता है कि किसी भी तरह के सामूहिक समारोहों के संबंध में अपने निर्णय पर पुनर्विचार करें.
वहीं देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 37,154 नए मामले सामने आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,08,74,376 हो गई है. वहीं पिछले 24 घंटों में 724 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या का आंकड़ा बढ़कर 4,08,764 हो गया है. इसके अलावा 39,649 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 3,00,14,713 हो गई है. फिलहाल देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 4,50,899 है.
कोरोना की दूसरी लहर में अब तक 776 डॉक्टर्स की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर में अब तक 776 डॉक्टर्स की मौत हो चुकी है. आईएमए के मुताबिक इस दौरान सबसे ज्यादा बिहार में 115, दिल्ली में 109, उत्तर प्रदेश में 79 और पश्चिम बंगाल में 62 डॉक्टरों ने अपनी जान गंवाई है. इस इससे पहले 16 जून को आईएमए ने बताया था कि दूसरी लहर में 730 डॉक्टरों की जान जा चुकी है.