केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा देश में अब तक 12 करोड़ लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. राज्यों की ओर से ऐसी शिकायत आई थी कि वैक्सीन कम हो रही है. राज्यों की शिकायत को देखते हुए आज सुबह तक राज्यों को 14 करोड़ 15 लाख डोज वैक्सीन की सप्लाई की जा चुकी है. राज्यों के पास अभी भी 1 करोड़ 58 लाख डोज हैं जबकि 1 करोड़ 16 लाख 84 हजार डोज अगले एक हफ्ते के लिए पाइपलाइन में हैं.
डॉ. हर्षवर्धन ने बताया कि 34,238 वेंटीलेटर राज्यों को भारत सरकार की तरफ से भिजवाए गए थे. इसमें महाराष्ट्र को 1121 वेंटीलेटर जबकि यूपी को 1700 वेंटीलेटर उपलब्ध कराए गए हैं. उन्होंने कहा कि 2084 डेडीकेटेड कोविड हॉस्पिटल हैं, जिनमें 4 लाख से ज्यादा बेड हैं. कोविड अस्पताल के बेड मिलाकर 18 लाख 52 हजार हैं. कुछ शहरों में कोविड का प्रकोप ज्यादा है ऐसे में उन पर विशेष नजर रखी जा रही है.
कोविड-19 के प्रति लापरवाही का दिख रहा असर
इससे पहले केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा था कि लोगों ने कोविड-19 महामारी के प्रति लापरवाही भरा रुख अपनाया जो बहुत खतरनाक है. उन्होंने कहा कि संक्रमण की श्रृंखला तोड़ने के लिए कोविड उपयुक्त व्यवहार सबसे बड़ा सामाजिक उपकरण है. उन्होंने कोविड-19 मामलों में वृद्धि के मद्देनजर स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे का आकलन करने के लिए दिल्ली के एम्स ट्रॉमा सेंटर का दौरा करने के बाद यह टिप्पणी की.