नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ दौरे के दौरान कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु आमजन को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए प्रदेश में वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से गतिशील है। इसी क्रम में आज नोएडा स्थित वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया। प्रदेश के प्रत्येक पात्र व्यक्ति का कोविड वैक्सीनेशन हमारी शीर्ष प्राथमिकता है।
प्रेस वार्ता में सीएम योगी ने कहा कि प्रशासन से स्पष्ट कहा गया है कि कहीं भी ऑक्सीजन की कमी न होने पाए। गौतमबुद्ध नगर के लिए 3 नए ऑक्सीजन प्लांट स्वीकृत किए गए हैं, जो ऑक्सीजन की आपूर्ति में आत्मनिर्भरता की दिशा में इस जनपद को आगे ले जाने में सफल होंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मदद के लिए आभार देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निःशुल्क वैक्सीनेशन तथा जरूरतमंदों को बेहतर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। वैक्सीनेशन वेस्टेज को कैसे रोका जाए, इस पर भी माननीय प्रधानमंत्री जी ने मार्गदर्शन दिया।