- नई दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शनिवार को कहा कि केंद्र एवं राज्य सीधी खरीद श्रेणी के तहत अब तक राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus Infection) से बचाव के लिए वैक्सीन (Vaccine) की 25.87 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं हैं. मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार (सुबह आठ बजे तक के आंकड़े के मुताबिक) कुल 25,87,41,810 खुराकों में से 24,76,58,855 खुराकें इस्तेमाल में आईं ,जिनमें बर्बाद हुई खुराकें शामिल हैं. इसमें कहा गया, कोविड टीके की 1.12 करोड़ से अधिक खुराकें (1,12,41,187) अब भी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के पास हैं.
मंत्रालय ने कहा कि टीके की 10,81,300 से अधिक खुराकें आनी बाकी हैं और अगले तीन दिन में ये राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों को मिल जाएंगी. वहीं केंद्र सरकार ने वैक्सीन की बर्बादी रोकने के लिए शुक्रवार को नए निर्देश जारी किए हैं. एक विज्ञप्ति के माध्यम से कहा गया है कि हर वैक्सीनेटर को वायल खुलने का समय और तारीख नोट करनी चाहिए. हर वायल को खोलने के बाद चार घंटे के भीतर इस्तेमाल कर लिया जाना चाहिए. अगर इस्तेमाल नहीं हो सकता तो फिर उसे हटा देना चाहिए. कहा गया है कि 1 प्रतिशत वैक्सीन वेस्टेज की उम्मीद की जा रही है. अगर इससे भी कम वेस्टेज हो तो यह बेहतर बात होगी.