कोलकाता। Kolkata Doctor Murder Case कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी महिला चिकित्सक के साथ हुईं दरिंदगी के केस में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है। इस बीच आज एक विशेष अदालत ने मामले के आरोपी संजय रॉय को झटका देते हुए 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
सीबीआई की रॉय से पूछताछ के बाद कई खुलासे हुए हैं। सीबीआई रिपोर्ट में बताया गया है कि संजय रॉय किसी वहशी से कम नहीं है। वो पूछताछ के दौरान भी हंसता रहा।
बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जांच में यह भी बात सामने आई है कि संजय रॉय ने रेडलाइट एरिया में शराब पीने के दौरान पोर्न क्लिप देखे थे। इतना ही नहीं, अस्पताल पहुंचने के बाद भी संजय रॉय ने अश्लील वीडियो देखे और फिर शराब पी।