Latest News अन्तर्राष्ट्रीय

गाजा में हमास के ठिकाने पर इसराईली सेना के हवाई हमले


  • तेल अवीव: इसराईल ने कहा कि उसने इसराईली क्षेत्र में आग लगाने वाले गुब्बारे भेजे जाने के बाद मंगलवार तड़के गाजा पट्टी में हमास के सैन्य ठिकाने पर हवाई हमले शुरू किए। सेना के एक बयान के अनुसार लड़ाकू विमानों ने खान यूनुस में हमास की राकेट निर्माण कार्यशाला के साथ-साथ उसके सैन्य परिसर पर हमले किए। सेना ने कहा कि परिसर में सीमैंट की एक फैक्टरी थी जिसका इस्तेमाल आतंकवादी हमले करने के लिए सुरंग बनाने के वास्ते किया जा रहा था। यह परिसर एक रिहायशी इलाके में एक मस्जिद और जल उपचार स्थल से सटा है।