Post Views:
941
नई दिल्ली, पीटीआइ। गुजरात ने नीति आयोग के निर्यात तैयारी सूचकांक 2021 में शीर्ष स्थान हासिल किया है, इसके बाद क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर महाराष्ट्र, कर्नाटक हैं। सरकार के थिंक टैंक की शुक्रवार को जारी रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। निर्यात तैयारी सूचकांक राज्यों की उनकी निर्यात क्षमता और प्रदर्शन के संदर्भ में उनकी तैयारी का आकलन करता है। रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष पांच रैंकिंग में अन्य राज्यों में तमिलनाडु और हरियाणा शामिल हैं।