गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में उत्तर और मध्य गुजरात के 14 जिलों की 93 सीटों पर सोमवार को प्रात: 8 बजे से वोटिंग जारी हैं। अब तक 34.74% मतदान हुआ है। इस चुनाव में 27 साल से राज्य में सत्तारूढ़ भाजपा के कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी भारती ने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए तैयारियां पहले ही पूरी कर ली गई थीं। मतदान केन्द्रों और कर्मचारियों की सभी जरूरी व्यवस्था और चुनाव में उपयोग में ली जाने वाली EVM और VVPAT(37,432 बीयू, 36157 सीयू और 40,066 वीवीपीएटी) भी तैयार कर ली गई थीं।दूसरे चरण में 18-पाटण सीट पर 16 उम्मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट होंगी, जबकि अहमदाबाद के 47-नरोडा निर्वाचन क्षेत्र में 17, 49-बापुनगर में 29 और 50-अमराईवाडी में 17 उम्मीदवार होने से दो बैलेट यूनिट होंगी। दूसरे चरण के मतदान से 48 घंटे पहले प्रचार बंद करने के नियम के तहत शनिवार की शाम पांच बजे चुनावी शोर थम गया था। इसके बाद कोई अनधिकृत बाहरी व्यक्ति चुनाव वाले क्षेत्रों में नहीं रहने दिया गया। मतदान सुबह 8 बजे से 5 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि मतदान के लिए 1,13,325 कर्मचारी/अधिकारी तैनात किए गए जिनमें 29,062 निर्वाचन अधिकारी और 84,263 चुनाव कर्मी शामिल हैं।दूसरे चरण की 93 सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए कुल 833 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं जिनमें 764 पुरुष और 69 महिलाएं हैं। पिछले चुनाव में साल 2017 में इन्ही क्षेत्रों में 89 सीटों पर हुए पहले चरण के मतदान में 66.79 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार पिछली बार से करीब तीन प्रतिशत कम मतदान हुआ है। राज्य के 33 जिलों की कुल 182 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में मतदान होना है। राज्य के 89 सीटों पर पहले चरण में एक दिसंबर को 63.31 प्रतिशत हो गया और शेष 93 सीटों पर 5 दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। पहले चरण के लिए 70 महिलाओं सहित 788 और दूसरे चरण के लिए 69 महिलाओं 833 सहित कुल 1621 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं। दोनों चरणों के मतदान की गणना एक साथ 8 दिसंबर को और मतदान की प्रक्रिया 10 दिसंबर को पूरी कर ली जाएगी। हिमाचल प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव की मतगणना भी आठ दिसंबर को ही होनी है।
Related Articles
I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक बनेंगे? पत्रकारों के सवाल पर क्या बोले नीतीश
Post Views: 400 पटना: विपक्षी दलों के गठबंधन आईएनडीआईए की मुंबई में होने वाली बैठक से पहले विपक्षी एकता की पहल करने वाले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हमको गठबंधन में कुछ नहीं बनना है। हम आपको बार-बार कह रहे हैं कि दूसरे लोगों को बनाया जाएगा। यह कहते हुए, वे अपने […]
कोरोना से संक्रमित पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का निधन, दिल्ली के अस्पताल में थे भर्ती
Post Views: 701 कोरोनावायरस ने कहर बरपाया हुआ है. इस बीच पद्म भूषण से सम्मानित पंडित राजन मिश्रा का कोरोना और कार्डियक अरेस्ट के चलते रविवार शाम को निधन हो गया. वह जाने-माने शास्त्रीय गायक थे. बताया जा रहा है कि राजन मिश्रा को हृदय में समस्या होने के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एक […]
J&K: राहुल बोले- हम जम्मू-कश्मीर के लिए पूर्ण राज्य का दर्जा और निष्पक्ष चुनाव की मांग करते हैं
Post Views: 378 दो दिवसीय दौरे पर श्रीनगर पहुंचे राहुल गांधी ने मंगलवार सुबह खीर भवानी माता के दर्शन किए। इसके बाद राहुल डल झील किनारे स्थित हजरतबल दरगाह पहुंचे। वहीं एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस भवन का उद्घाटन करने के बाद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि […]