- जोधपुर, । नाबालिग के साथ यौन शोषण मामले में जोधपुर जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहे आसाराम के समर्थक अब भी उनकी एक झलक पाने को बेताब रहते हैं। इसकी एक बानगी गुरु पूर्णिमा 2021 को दिखाई दी।
दरअसल, हुआ ये कि जेल में बंद आसाराम की तबीयत ठीक नहीं होने पर उनको जांच के लिए जोधपुर एम्स लाया गया था। इसकी सूचना पाकर गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्त भी जोधपुर एम्स के बाहर एकत्रित हो गए।
जैसे ही समर्थक एम्स के बाहर पहुंचे तो जोधपुर पुलिस ने उन्हें वहां से खदेड़ना शुरू किया। फिर आसाराम को जोधपुर जेल से कड़ी सुरक्षा के बीच एम्स लाया गया। एम्स में उसकी एमआरआई व अन्य जांचें हुईं हैं।