Latest News नयी दिल्ली बिजनेस

गैस सिलेंडर खरीदारों की चमकी किस्मत, बुकिंग पर मिल रहा 800 रुपये का फायदा,


  1. नई दिल्लीः कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर आफत बनी हुई है, जिसके चलते 3.42 लाख लोगों की जान चली गई। ऐसे में कारोबार को भी बड़ा आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ रहा है।

इस बीच आपके लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अगर आप पेटीएम का यूज करते हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत मायने रखती है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमत के बीच एलपीजी सिलेंडर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, जिसकी खरीदारी को लेकर लोगों में काफी उत्साह बना है।

अगर आप पेटीएम यूजर्स हैं तो आपको एलपीजी सिलेंर की बुकिंग करने पर 800 रुपये का फायदा मिल रहा है। यह फायदा कैशबैक के तौर पर दिया जा रहा है।

गैस सिलेंडर बुक करने पर पेटीएम का यह ऑफर पहले 31 मई तक के लिए ही था, लेकिन अब इसकी समय सीना बढ़ाकर 30 जून कर दी है। इस प्रकार अब 30 जून से पहले पेटीएम के जरिए गैस सिलेंडर बुक करने पर ग्राहकों को 800 रुपये का कैशबैक पाने का मौका है।

कैसे करें पेटीएम से सिलेंर बुक, जानिए सबकुछ

14 किलोग्राम वाले एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 808 रुपये से लेकर 850 के आसपास रहते हैं। हर राज्‍य में एलपीजी की कीमतें लागू होती हैं। ऐसे में ग्राहक पेटीएम ऐप के जरिए इस ऑफर का लाभ ले सकते हैं।