मुगलसराय। महा निरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल पूर्व मध्य रेल शरत चंद्र पाढ़ी द्वारा रेल सुरक्षा बल यार्ड पोस्ट डीडीयू का विस्तृत निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वरीय मंडल सुरक्षा आयुक्त डीडीयू जेतिन बी राज एवं सहायक सुरक्षा आयुक्त एचएन राम भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के द्वारा शरत चंद्र ने पोस्ट के भवन को पुराना और मानक अनुरूप नहीं होने के कारण नव निर्माण प्रस्ताव हेतु निर्देशित किया गया। इसके पश्चात उन्होंने पोस्ट के रिकॉर्ड रजिस्टर एवं मालखाना आदि का निरीक्षण करके आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया गया और उचित पाकर प्रसन्नता एवं संतोष व्यक्त किया गया । पोस्ट पर उपस्थित बल सदस्यों का ग्रिवांस आदि प्राप्त कर निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया तथा पोस्ट पर वाहन की अनुपलब्धता को देखते हुए एक मोटर साइकिल और एक चारपहिया वाहन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। उन्होंने पोस्ट के द्वारा किए गए अच्छे कामों की जानकारी लेकर प्रशंसा और उत्साहवर्धन भी किया गया। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्यो की हमेशा प्रशंसा की जायेगी और उनका उत्साहवर्धन भी किया जायेगा। निष्ठा के साथ ड्यूटी को करते और जो व्यवधान आता है उसके निस्तारण के लिए आलाअधिकारियों को अवगत कराये। इस अवसर पर आरपीएफ यार्ड पोस्ट प्रभारी श्याम बिहारी द्विवेदी सहित अन्य उपस्थित रहे।