चंदौली। आईजी परिक्षेत्र वाराणसी के सत्यनारायण द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण कानून व्यवस्था एवं नगरीय निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुलिस कार्यालय में समस्त अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया। इस दौरान समस्त तैयारियों को तय समय में पूर्ण करने सहित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। वहीं गम्भीर अपराधों में शीघ्र शेष कार्यवाहियां पूर्ण करते हुए विवेचना निस्तारण किये जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने थाना क्षेत्र में आने वाले शस्त्रधारकों से असलहों को जमा कराने और अवैध मादक पदार्थों के निर्माण व बिक्री पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाने व संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। कहा कि जनपदीय व प्रांतीय सीमा पर लगातार चेकिंग की जाए। विवेचना की समीक्षा एवं उनके त्वरित निस्तारण के लिए संबंधित क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया। कहा कि जनपद में अपराध नियंत्रण के बाबत प्रभावी फुट पेट्रोलिंग, संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग, बैंक चेकिंग, रात्रि गश्त किया जाए। थाने पर आने वाले प्रत्येक फरियादियों की समस्याओं को ध्यान से सुनने, शौम्य व्यवहार करने व शिकायत समस्या का समाधान अविलम्ब कराने का निर्देश दिया। कहा कि थानों पर संचालित महिला हेल्प डेस्क पर 24 घंटे महिला आरक्षी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें। थाने पर आने वाली प्रत्येक महिलाओं के समस्याओं का निस्तारण प्राथमिकता पर कराने, शासन व मुख्यालय स्तर पर परिपत्रों के माध्यम से निर्गत निर्देशों पर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली चंदौली परिसर एवं कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न रजिस्टरों का अवलोकन कर त्रुटियों व कमियों को अविलंब दुरुस्त कराने का निर्देश दिया। कहा कि आप आम जनता में ऐसा व्यवहार बनाये कि लोग खुद ही पुलिस के कार्यो की सराहना करें। आपका सौम्य व्यवहार से आमजनता आप से जुड़ेगी और अपनी बातों को निर्भीकता के साथ रखेगी। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, एएसपी विनय कुमार सिंह, एएसपी आपरेशन सुखराम भारती, सीओ अनिरूद्ध सिंह, रामवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Related Articles
चंदौली। मतदान टीमों के साथ डीएम ने की बैठक
Post Views: 532 चंदौली। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के एवं ऐसे दिव्यांग मतदाता जो पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकते ऐसे मतदाताओं को घर से ही पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। जनपद में ऐसे 80 वर्ष आयु से अधिक एवं दिव्यांग […]
चंदौली।पूर्व विधायक ने बताया अपने जान का खतरा
Post Views: 462 धानापुर। सातवें व अंतिम चरण का विधानसभा का मतदान समाप्त हो चुका है लेकिन सैयदराजा विधानसभा में दो बाहुबलियों के बीच चुनावी अदावत अब भी जारी है। चुनावी मौसम में भी दोनों के बीच जबरदस्त प्रतिद्वंदिता देखने को मिली। जिसका अब चुनाव परिणाम 10 मार्च को आ जाएगा और जीत का सेहरा […]
चंदौली। प्रमुख सचिव ने की समीक्षा बैठक
Post Views: 545 चंदौली। प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग एवं निदेशक जनजाति विकास, आईएएस डा० हरिओम की अध्यक्षता में विकास कार्य, कानून व्यवस्था एवं मुख्यमंत्री द्वारा पूर्व में की गई मंडलीय समीक्षा एवं प्रभारी मंत्रियों द्वारा जनपद भ्रमण के दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन की स्थिति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। […]