चंदौली। जनपद के तीन ब्लाकों में हुए क्षेत्र पंचायत सदस्य, प्रधान व बीडीसी के उपचुनाव में शुक्रवार को परिणाम घोषित हुआ। सकलडीहा प्रतिनिधि के अनुसार राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर शुक्रवार को प्रधान पद पर हुए उपचुनाव का मतगणना कराया गया। जिसमें सकलडीहा विकास खंड के चांदपुर में प्रधान पद के उम्मीदवार राकेश यादव 719 मत पाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को दस मतो से हराकर विजेता बने। चुनाव अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा और सेक्टर मजिस्ट्रेट अरूण कुमार पांडेय ने नवनिर्वाचत प्रधान को प्रमाण पत्र देकर बधाई दिया। इसके पूर्व एक उम्मीदवार द्वारा अवैध मतों की रिकाउटिंग की मांग करने पर जोनल मजिस्ट्रेट ने पड़े मतपत्रों को दिखाकर संतुष्ट कराया। विकास खंड के चांदपुर में प्रधान पद के लिये प्रधान पद के दो राकेश यादव और सुशीला देवी के बीच आमने सामने का टक्कर रहा। चुनाव को लेकर दो बूथ बनाये गये थे। दोनों बूथों पर 729 पुरूष और 728 महिला मतदाताओं ने मतदान किया। कुल 1729 मतदाताओं में 1457 मतदाताओं ने मतदान हुआ था। मतगणना के दौरान 719 मत राकेश यादव को प्राप्त हुआ। वही प्रतिद्वंदी सुशीला देवी को 709 मत प्राप्त हुआ। दस मत से राकेश यादव जीत हासिल किया। 29 मतपत्र पर अंगूठा और डबल मोहर लगने के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद भी एक पक्ष के उम्मीदवार द्वारा अवैध मतों की पुनरू रिकाउटिंग की मांग करने पर जोनल मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी मनोज पाठक ने पुन: गणना कराकर संतुष्ट करते हुए विजयी प्रत्याशी का घोषणा कराया। इस बाबत चुनाव अधिकारी सुधांश शेखर शर्मा ने बताया कि चांदपुर में राकेश कुमार यादव दस मतों से विजयी घोषित किये गये है। जिन्हें प्रमाण पत्र दे दिया गया है। राकेश यादव वर्ष 2015 में पहली बार 124 मतों से विजयी हुए थे। पुनरू 2021 चुनाव लड़ाने पर 84 मतों से चुनाव हार गये थे। रामअवध यादव चुनाव जीते थे। उनके निधन पर उनकी पत्नी चुनाव लड़ी लेकिन पुन 10 मतों से चुनाव जीतकर चांदपुर के प्रधान बने। धानापुर प्रतिनिधि के अनुसार विकास खंड के पंचायत उपचुनाव के प्रधान पद के परिणाम घोषित हो हुए। इसमें धानापुर ब्लाक के मेढ़ान ग्राम पंचायत में मंजू देवी ने जीत हासिल की। जीत की खुशी में समर्थको ने नव निर्वाचित महिला ग्राम प्रधान को फूल मालाओं से स्वागत किया। समर्थको द्वारा नवनिर्वाचित प्रधान का फूल.मालाओं से स्वागत किया। गौरतलब है कि धानापुर ब्लॉक के मेढ़ान के प्रधान रहे राजकुमार उर्फ बिग्गन बिंद की विगत माह पहले एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। इससे पद रिक्त हो गया था। उपचुनाव में उनकी पत्नी मंजू देवी मैदान में थीं। तो दूसरी तरफ उनका मुकाबला धनंजय और सुभाष से था। उधर चुनाव परिणाम घोषित किए जाने के बाद चुनाव अधिकारी द्वारा विजयी ग्राम प्रधान को प्रमाणपत्र सौंपा। मंजू ने निकटतम प्रतिद्वंदी धनंजय को 391 मतों से हराकर प्रधान पद पर कब्जा जमाया। चकिया प्रतिनिधि के अनुसार सिकंदरपुर व उतरौत क्षेत्र पंचायत सदस्य के उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार को ब्लाक सभागार में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई। सिकंदरपुर वार्ड संख्या 50 से डाक्टर नंदकिशोर 188 मत से बाजी मारी ली नंदकिशोर को 562 व निकटतम प्रतिद्वंदी नाजनी बानो 374 मत हासिल हुए। उत्तरौत वार्ड संख्या 2 काजल मौर्या 247 मतों के भारी अंतर से चुनाव जीत गई। काजल को 533 मत व निकटतम प्रतिद्वंदी संयोगिता मौर्या 286 मत ही हासिल कर सकी। आरओ नागेंद्र प्रताप ने नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रमाण पत्र सौंपा। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश राय, खंड विकास अधिकारी रविंद्र प्रताप यादव, कोतवाल राजेश यादव समेत भारी पुलिस फोर्स तैनात थी।